जाने-माने फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी को ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुडा के अभिनय से सजी निर्देशक उमंग कुमार की ‘सरबजीत’ फिल्म काफी पसंद आई।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सरबजीत देखी, बहुत हृदय विदारक और चोट करने वाली फिल्म है। कौन कहता है कि जिंदगी सही करती है? बहुत अच्छा काम किया है उमंग कुमार, ऐश्वर्या राय, रणदीप हुडा और रिचा चड्ढा ने।’’ गौरतलब है कि ‘सरबजीत’ फिल्म की कहानी पाकिस्तान की जेल में कैद रहे भारतीय सरबजीत सिंह और उनकी रिहाई के लिए उनकी बहन दलबीर कौर द्वारा किए गए प्रयासों पर आधारित है।
इस फिल्म में दलबीर की भूमिका ऐश्वर्या और सरबजीत की भूमिका हुडा ने निभायी है जिसकी सब ओर तारीफ की जा रही है।
- अभिनेता राजकुमार के दमदार डॉयलाग जिन्हें कभी नहीं भुला पाएंगे
- बॉलीवुड की सदाबहार फिल्में जो जरूर देखनी चाहिए
- बिपाशा बसु के फिटनेस का राज, जानिए
- कवि प्रदीप जिनके गीत देते थे लोगों को ऊर्जा
- दीपिका पादुकोण के बारे में रोचक तथ्य