जैसा कि हम सब जानते है कि मानसून में मुंबई में दस्तक दे दी है, तो ऐसे में बीते दिनों होने वाली मुसलाधार बारिश में एक ट्रैफिक पुलिसवाला बन गया सबके लिए सुपर हीरो। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे भारी ट्रैफिक पुलिसवाला बारिश के बीच अकेले ट्रैफिक कंट्रोल करता हुआ नज़र आ रहा है। सत्यम यादव नामक शख्स उस रात कंदिवली ईस्ट स्टेशन जा रहे था। अचानक हुई तेज़ बारिश में वो अकुर्ली रोड के पास जाकर खड़े हो गए। चूँकि बारिश के चलते यहाँ काफी ट्रैफिक हो गया था कि तभी अचानक एक ट्रैफिक पुलिसवाला वहां आया और ट्रैफिक कंट्रोल करने लगा।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि इस ट्रैफिक पुलिसवाले के पास न तो रेनकोट ही था और न ही छतरी थी, वो तो बस बारिश में भीगते हुए अपने फ़र्ज़ की ड्यूटी बजा रहा था।
कुछ सूत्रों का कहना है कि इस ट्रैफिक कॉन्सटेबल का नाम नंदकुमार इंग्ले है, जिसकी उम्र 47 वर्ष है। नंदकुमार इंग्ले मुंबई पुलिस में 23 साल से हैं तथा इस वीडियो के वायरल होने से वो पूर्णतया अनजान है। हालाँकि वो सुपर हीरो तो बन ही चुके हैं तो कई लोगों के लिए फ़र्ज़ निभाने की एक नयी मिसाल प्रस्तुत की है। कॉन्सटेबल नंदकुमार का कहना है कि वो एक किसान परिवार से जुड़े हुए है अत: उन्हें बारिश जैसी समस्या कोई बड़ी बात नहीं लगती। जब से उनका वीडियो वायरल हुआ है, उनके पास कई कॉल आ चुके हैं।
वायरल वीडियो : जब आखिरी दिन घोड़े से ऑफिस पहुंचा सॉफ्टवेयर इंजीनियर
इस लड़की ने 50 से ज्यादा लड़कों को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद, वीडियो हुआ वायरल
डांस अंकल के नाम से फेमस हुआ यह आदमी, देखें वायरल वीडियो
मात्र 4 साल की उम्र में बन गया लेखक, वायरल हुआ वीडियो
पेरिस में स्पाइडर मैन ने बचाई एक बच्ची की जान, वीडियो हुआ वायरल