- अक्षय कुमार ने तापसी पन्नू के साथ फिल्म बेबी और नाम शबाना में काम किया
- तापसी ने फिल्म बेबी में अपने छोटे से रोल को याद करते हुए लिखा
- तुम पर और तुम आगे जो करोगी उस पर फख्र है
मुंबई, 24 जनवरी (एजेंसी)। बता दे कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने तापसी पन्नू की तारीफ की है। अक्षय कुमार ने तापसी पन्नू के साथ फिल्म बेबी और नाम शबाना में काम किया है। हाल में बेबी की रिलीज के 6 साल पूरे होने पर तापसी पन्नू ने ट्वीट किया जिसके जवाब में अक्षय ने तापसी की तारीफ की है। तापसी ने फिल्म बेबी में अपने छोटे से रोल को याद करते हुए लिखा कि डियर कलाकारों, मिनटों की संख्या से फर्क नहीं पड़ता है बल्कि उन मिनटों में आपने क्या प्रभाव डाला है उससे फर्क पड़ता है।
7 मिनट जिन्होंने मेरी जिंदगी को रुख सही दिशा में कर दिया। आपकी नाम शबाना तापसी की इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने तुरंत रिप्लाई करते हुए कहा कि बिल्कुल, आपके पास जो है उसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। तुम पर और तुम आगे जो करोगी उस पर फख्र है।
Absolutely! Always make the most of what you have…proud of you and your onwards and upwards journey 🙂 https://t.co/c2tnYDtmu4
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 23, 2021