- अजय-रकुल की फिल्म थैंक गॉड का मुहूर्त
- रकुल प्रीत के साथ यह अजय की तीसरी फिल्म होगी
- फिल्म की शूटिंग मुंबई में स्टार्ट हो गई है
मुंबई 22 जनवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार गुरुवार को अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म थैंक गॉड का मुहूर्त हो चूका है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में स्टार्ट हो गई है। कॉमेडी फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं। डायरेक्शन इंद्र कुमार का है। अजय के पास मैदान, मई डे, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और राजामौली की RRR जैसी फिल्में मौजूद हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार नजर आएंगे, जबकि रकुल प्रीत के साथ यह उनकी तीसरी फिल्म होगी। अजय देवगन ने ट्वीट कर अपनी इस फिल्म की घोषणा की है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी इस नई फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अजय देवगन के साथ पहली फिल्म को लेकर अपना उत्साह दिखाया है। बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा मालदीव वकेशन पर गए थे और वहां उनके साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी भी थीं।
Lights. Camera. Action. 📷🎥
The shoot for #ThankGod begins today in Mumbai! @SidMalhotra @Rakulpreet @Indra_kumar_9 #BhushanKumar #KrishanKumar #AshokThakeria @SunirKheterpal @DeepakMukut @MunnangiBalu @anandpandit63 #MarkandAdhikari #YashShah @TSeries pic.twitter.com/yT6TAjqbdH— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 21, 2021