- फरदीन की कमबैक फिल्म नो एंट्री की सीक्वल हो सकती है
- इस बात के संकेत डायरेक्टर अनीस बज्मी ने दिए
- मैं नो एंट्री के सीक्वल की शुरुआत का इंतजार कर रहा हूं
मुंबई 28 फरवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार फिल्मों से दूरी बनाए हुए फरदीन खान बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार है, जिसके चलते उनकी कमबैक फिल्म नो एंट्री की सीक्वल हो सकती है। सूत्रों की माने तो इस बात के संकेत डायरेक्टर अनीस बज्मी ने दिए। उन्होंने कहा कि फरदीन ने मुझसे पूछा क्या करना है। मैंने जवाब दिया कि मैं नो एंट्री के सीक्वल की शुरुआत का इंतजार कर रहा हूं। इस पर उसने भी कहा कि शुरू करते हैं। हम प्रोड्यूसर बोनी कपूर का इंतजार कर रहे हैं।
बज्मी के अनुसार उन्होंने स्क्रिप्ट लिख ली है। लेकिन फिल्म फ्लोर पर कब आएगी, यह बोनी कपूर ही बता सकते हैं। आखिरी बार फरदीन ‘दूल्हा मिल गया’ में दिखाई दिए थे, जो 2010 में रिलीज हुई थी।
It is now speculated that his comeback film could be the ‘NO Entry’ sequel!#FardeenKhan #Exclusive https://t.co/TEAUhJUtgR
— BombayTimes (@bombaytimes) February 27, 2021