- फिल्म रूही सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज़ होगी
- फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किये गये
- जाह्नवी ने लिखा कि आइएगा ज़रूर इस भूतिया शादी में
मुंबई 16 फरवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार जाह्नवी -राजकुमार राव स्टारर रूही सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। जिसके चलते मंगलवार को इस फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिए गये है, जिनमें जाह्नवी का भूतिया लुक रिवील किया गया है। जाह्नवी ने पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि ट्रेलर आज 12 बजे आएगा। जाह्नवी ने लिखा कि आइएगा ज़रूर इस भूतिया शादी में। रूही हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म है, जिसे हार्दिक मेहता ने निर्देशित किया है।
फ़िल्म का निर्माण स्त्री बनाने वाले दिनेश विजन ने किया है, जबकि मृगदीप लाम्बा को-प्रोड्यूसर हैं। स्त्री में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। रूही, स्त्री से शुरू हुई हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ की अगली कड़ी है। रूही आफ़ज़ा शीर्षक के साथ फ़िल्म का एलान निर्माताओं ने 2019 में किया था।
View this post on Instagram