- 22 मिनट के अपने भाषण में 20 मिनट कृषि कानूनों के इंटेंट और कंटेंट पर बोले राहुल
- इस दौरान 8 बार हंगामा हुआ, स्पीकर ने भी उन्हें 4 बार टोका
- इस देश को आज 4 लोग चलाते हैं, हम दो और हमारे दो
नयी दिल्ली 11 फरवरी (एजेंसी) लोकसभा में गुरुवार को बजट पर चर्चा में हिस्सा लेने आए राहुल गांधी 22 मिनट के अपने भाषण में 20 मिनट कृषि कानूनों के इंटेंट और कंटेंट पर बोलते रहे।, हालाँकि इस दौरान 8 बार हंगामा भी हुआ। इतना ही नहीं, स्पीकर ने भी उन्हें 4 बार टोका। बोला बजट पर बात कीजिए, पर आज राहुल के तेवर अलग थे। आखिर के 2 मिनट में राहुल ने यह जरूर कहा कि अब बजट पर बात करते हैं, पर फिर अचानक बोल पड़े कि मैं तो आज किसानों के मुद्दे पर ही बोलूंगा। भाषण की शुरुआत करते हुए राहुल ने कहा कि कल प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि विपक्ष किसान आंदोलन की बात कर रहा है, पर कृषि कानून के कंटेंट और इंटेंट के बारे में नहीं बोल रहा। मैंने सोचा कि आज प्रधानमंत्री जी को खुश करें और जो तीन किसान बिल हैं, उनके कंटेंट और इंटेंट पर बात करें। इस पर भाजपा सांसदों ने पूछा कि बजट पर भी बोलेंगे क्या? तो राहुल बोले कि हां, हां, बजट पर भी बोलेंगे। किसान का मुद्दा, बजट का भी मुद्दा है।
राहुल ने इंटेंट के बारे में कहा कि सालों पहले फैमिली प्लानिंग में नारा था कि हम दो, हमारे दो। अब कानून के इंटेंट की बात करता हूं। आज क्या हो रहा है? जैसे कोरोना दूसरे रूप में आता है, वैसे ही यह नारा दूसरे रूप में आया है। इस देश को आज 4 लोग चलाते हैं। हम दो और हमारे दो। स्पीकर ने राहुल से कहा कि आप बजट पर बात कीजिए। भाजपा के सांसदों ने भी हंगामा करते हुए कहा कि नाम भी बता दो। इस पर राहुल बोले कि नाम तो सब जानते ही हैं। पहले कानून का इंटेंट बताता हूं कि हमारे दो मित्रों में से एक जो सबसे बड़ा मित्र है, उसे पूरे हिंदुस्तान के अनाज-फल-सब्जी बेचने का अधिकार मिल जाए। इसमें नुकसान किसका होगा? ठेले वालों, छोटे व्यापारियों, मंडी में काम करने वाले लाखों लोगों का। दूसरे कानून का इंटेंट दूसरे मित्र की मदद करने का है। दूसरे मित्र को पूरे देश में अनाज-फल-सब्जी के स्टोरेज की मोनोपॉली चाहिए। दूसरा मित्र हिंदुस्तान का 40% अनाज अपने स्टोरेज में रखता है।
LIVE: Shri #Rahul_Gandhi speaks in Lok Sabha@RahulGandhi #हम_दो_हमारे_दो pic.twitter.com/hhoLpU0vZz
— Dungar Choudhary (@DUNGAR_JAAT_INC) February 11, 2021