- फाइनल में विनेश का सामना बेलारूस की वेनेसा कलाजिंसकाया से
- 53 किग्रा वर्ग में रोमानिया की एना ए को 2-0 से हराया
- 53 किग्रा वर्ग में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया
कीव 28 फरवरी (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार यूक्रेन की राजधानी कीव में चल रहे XXIV आउटस्टैंडिंग यूक्रेनियन रेसलर्स और कोचेस मेमोरियल में भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने शनिवार को 53 किग्रा वर्ग में रोमानिया की एना ए को 2-0 से हरा दिया। बता दे कि विनेश एक साल बाद किसी कॉम्पिटिटिव टूर्नामेंट में उतरी थीं। एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडलिस्ट विनेश ने पहले ही राउंड में 2-0 की बढ़त बना ली थी और इसके बाद उन्होंने अपने विपक्षी खिलाड़ी को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
बता दे कि फाइनल में विनेश का सामना 2017 की वर्ल्ड चैम्पियन बेलारूस की वेनेसा कलाजिंसकाया से होगा। विनेश ने राउंड ऑफ-16 में लूलिया लिओर्डा और क्वार्टरफाइनल में कैट्सियारिना पिचकोसकाया को हराया था, हालाँकि वे 53 किग्रा वर्ग में टोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। वे नवंबर, 2020 से यूरोप में ट्रेनिंग कर रही हैं। वहीं, लॉकडाउन में विनेश हरियाणा में अपने गांव में प्रैक्टिस कर रही थीं।
.@Phogat_Vinesh enters 53kg final of Ukraine wrestling event
READ: https://t.co/7Eyp462PmJ#VineshPhogat #Wrestling pic.twitter.com/pKcJKD37Cx
— The Times Of India (@timesofindia) February 28, 2021