- प्रदेश में प्रतिदिन माफ़ियाओं द्वारा पुलिस पर, सुरक्षाकर्मियों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही
- घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि प्रदेश सरकार माफ़ियाओ के सामने असहाय स्थिति में है
- श्री कमलानाथ ने कहा कि हमने कांग्रेस सरकार में ज़मीनी कार्रवाई करते हुए प्रदेश……..
भोपाल, 06 फरवरी (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार माफियाओं के समाने असहाय है। श्री कमलनाथ ने ट्वीट कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन माफ़ियाओं द्वारा पुलिस पर, सुरक्षाकर्मियों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही है। रेत माफिया, वन माफिया सभी तरह के माफिया सक्रिय हैं। इन घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि प्रदेश सरकार माफ़ियाओ के सामने असहाय स्थिति में है।
यह भी पढ़ें : Hanuman Chalisa Hindi Lyrics Jai Hanuman Gyan Gun Sagar
सभी तरह के माफिया सक्रिय हैं। शिवराज जी प्रतिदिन माफियाओं को लेकर बड़े-बड़े जुमले बोलते हैं लेकिन माफिया प्रदेश में उनकी सरकार को खुलेआम रोज़ चुनौती दे रहे हैं। इन घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि सरकार माफ़ियाओं के सामने असहाय स्थिति में है। श्री कमलानाथ ने कहा कि हमने कांग्रेस सरकार में ज़मीनी कार्रवाई करते हुए प्रदेश में माफ़ियाओं को कुचलने व नेस्तनाबूद करने का अभियान चलाया था। उसकी गवाह ख़ुद प्रदेश की जनता है।