- रिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया
- बदमाशों ने बड़ी बहन को कार के अंदर खींचा
- आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई
New Delhi, 16 सितंबर (एजेंसी)।ग्रेटर नोएडा में मॉर्निंग वॉक पर निकली छात्रा का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। उसके साथ वॉक पर गए भाई-बहनों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमें लगाई गई हैं। बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव की रहने वाली युवती 20 वर्षीय युवती बीएसएसी फाइनल ईयर की स्टूडेंट है।
बुधवार सुबह वह अपने दो भाई और एक बहन के साथ सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर गई थी। सभी वॉक कर रहे थे। तभी रेलविहार अच्छेजा के पास करीब 6 बजे एक सफेद रंग की वैन में सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। उनके रुकते ही बदमाशें ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। तभी एक ने छोटी बहन का हाथ पकड़कर कार में खींचने का प्रयास किया।
वह हाथ छुड़ाकर भाग गई। इसी बीच बदमाशों ने बड़ी बहन को कार के अंदर खींच लिया। दोनों भाइयों और छोटी बहन ने शोर मचाया लेकिन तब बदमाश फरा हो गए। घटना से मौके पर काफी भीड़ लग गई।