- किंग्शुक नाग की किताब द डबल लाइफ ऑफ रामलिंग राजू पर आधारित सीरिज
- राजू साल 2015 में एक कॉर्पोरेट घोटाले में दोषी ठहराए गए थे
- सीरीज को सोनी लिव पर प्रसारित किया जाएगा
मुंबई, 11 फरवरी (एजेंसी) फिल्मकार नागेश कुकुनूर सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज के संस्थापक बी. रामलिंगा राजू की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक सीरीज का निर्देशन करेंगे। राजू साल 2015 में एक कॉर्पोरेट घोटाले में दोषी ठहराए गए थे। कुकुनूर की यह सीरीज किंग्शुक नाग की किताब द डबल लाइफ ऑफ रामलिंग राजू पर आधारित होगी, जिसमें उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को उजागर किया जाएगा। कुकुनूर ने कहा कि द डबल लाइफ ऑफ रामलिंग राजू पढ़ने में बेहद रोचक है और मैं इस परियोजना का हिस्सा बनकर खुश हूं। उन्होंने आगे कहा कि ऑडियो-वीडियो माध्यम से कहानी की बारकियों को और भी बेहतर ढंग से बयां करने में मदद मिलेगी।
इस सीरीज का निर्माण करने वाले एप्लॉज इंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा कि दर्शकों को बायोपिक काफी पसंद आती है। रियल लोगों की कहानियां और उन्होंने क्या-क्या किया है, इसे देखने में काफी दिलचस्पी लगती है। इसके अलावा, समाचार वगैरह के माध्यम से कई लोग खुद इस तरह की घटनाओं के गवाह रहते हैं, जो उनकी आंखों के सामने हुई रहती है। ऐसे में इसे और करीब से जानने में लोगों की रुची रहती ही है। कुकुनूर द्वारा सीरीज का निर्देशन किए जाने की बात पर नायर ने कहा कि एक इंजीनियर से फिल्मकार बने, जो स्वयं उसी जगह से ताल्लुक रखते हैं, जहां की यह घटना है, नागेश को इसकी बारीकियों को समझने और सीरीज का निर्देशन करने के लिए परियोजना में शामिल किया गया है। सीरीज को सोनी लिव पर प्रसारित किया जाएगा, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।