- दिल्ली कस्टम विभाग ने रियाद से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया
- एक्स-रे मशीन में बैग की जांच के दौरान इस यात्री पर शक हुआ
- पूछताछ में यात्री सोने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाया
नई दिल्ली, 05 फरवरी (एजेंसी)। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर दिल्ली कस्टम विभाग ने रियाद से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है, जो सोने की तस्करी कर रहा था। यात्री के पास से कस्टम अधिकारियों ने सोने की 8 गोल्ड बार बरामद किए हैं, जिसका कुल वजन 932 ग्राम है।
यह भी पढ़ें : आखिरी तोहफा : प्रेमचंद | Premchand Hindi Story Aakhari toahafa
कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर शौकत अली नुरवी ने शुक्रवार को बताया कि एक्स-रे मशीन में बैग की जांच के दौरान इस यात्री पर शक हुआ। इसके बाद यात्री के बैग की मैनुअल चेकिंग की गई। इस दौरान यात्री के पास से सोने के 8 गोल्ड बार बरामद हुए, जिसका वजन 932 ग्राम और कीमत 41 लाख 29 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : बन्द दरवाजा – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | band darwaja premchand story
पूछताछ में यात्री सोने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है।