Congratulations to Rotary District Governor Priyatosh Gupta : गाजियाबाद (Ghaziabad) 05 मार्च (एजेंसी) रोटरी डिस्ट्रिक 3012 का वर्ष 2023-24 के लिए गवर्नर बनने पर प्रियतोष गुप्ता को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। विभिन्न रोटरी क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें रोटरी डिस्ट्रिक गवर्नर बनने पर बधाई दी। पीडीजी सुभाष जैन, आलोक,, प्रशांत शर्मा, मनोज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रवि कंसल, प्रेरणा गर्ग, गौरव गर्ग, कोमल कंसल आदि ने उन्हें बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में रोटरी डिस्ट्रिक 3012 के सभी क्लब समाज सेवा के कार्यो में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।