साहिबाबाद 05 मार्च (एजेंसी) महिलाओं के सम्मान एवं हक की लड़ाई को लेकर मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कार्य कर रही है। संस्था 7 मार्च को भी महिलाओं की आवाज बनने का काम करेगी। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं समाजसेवी पंडित आर डी शर्मा ने बताया कि 7 मार्च को वृंदावन ग्रीन फार्म अर्थला मोहन नगर में संस्था द्वारा पूर्वांचल विकास सेवा समिति के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समाज में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाली 251 बहनों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित करने का काम करेगी।
पंडित आर डी शर्मा ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से कार्यक्रम पहुंचने व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।