- सेरेना ने अमेरिका की डेनियेले कोलिंस को 6 . 2, 4 . 6, 10 . 6 से हराया
- सेमीफाइनल में सेरेना का सामना शीर्ष रैंकिंग वाली एशले बार्टी से होगा
- बार्टी ने शेल्बी रोजर्स को 7 . 5, 2 . 6, 10 . 4 से शिकस्त दी
मेलबर्न, 05 फरवरी (वेबवार्ता)। आस्ट्रेलियाई ओपन की अपनी तैयारियां पुख्ता करते हुए 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने अमेरिका की ही डेनियेले कोलिंस को 6 . 2, 4 . 6, 10 . 6 से हराकर यारा रिवर क्लासिक टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में सेरेना का सामना शीर्ष रैंकिंग वाली एशले बार्टी से होगा।
यह भी पढ़ें : Gang Leader Full Movie Leaked Online to download: Tamilrockers ने लीक कर दी तेलुगू सुपरस्टार नानी की गैंग लीडर, मेकर्स को लगा झटका
आस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा। इससे एक दिन पहले छह टूर्नामेंट के सारे मैच स्थगित करने पड़े थे क्योंकि टूर्नामेंट होटल का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बार्टी ने शेल्बी रोजर्स को 7 . 5, 2 . 6, 10 . 4 से शिकस्त दी।