- रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौपा
- विहारी चौबे ने बताया कि सोमवार की सुबह गोंडा से….
- युवक की पहचान विजय बाल्मीकि पुत्र मोहनलाल में हुई
बलरामपुर, 01 फरवरी (एजेंसी)। तुलसीपुर रेलवे स्टेशन से पूर्व दिशा में आउटर सिग्नल के निकट मालगाड़ी की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है। जीआरपी निरीक्षक अवध विहारी चौबे ने बताया कि सोमवार की सुबह गोंडा से गोरखपुर मालगाड़ी जाते समय आउटर के निकट चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है।
युवक की पहचान विजय बाल्मीकि पुत्र मोहनलाल निवासी नई बाजार तुलसीपुर के रुप में हुई है। परिजनों के सहमति पर पंचनामा कर परिजनों के सुुपुर्द कर दिया गया है।