- पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया
- अजय कुमार जैन ने पौधारोपण की शुरुआत की
- पायलट एक व्यक्ति नहीं संस्था है : पदाधिकारी
Udaipur, 07 सितंबर (एजेंसी)। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिवस के पूर्व दिवस पर उदयपुर शहर के महाराणा प्रताप खेलगांव परिसर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शिक्षक प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल जैन एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अजय (अरमान) जैन के नेतृत्व में 2501 पौधों का पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल जैन, युवा कांग्रेस के महासचिव अजय कुमार जैन ने पौधारोपण की शुरुआत की।
इस अवसर पर सचिन पायलट के लिए केक काटकर जन्मदिवस शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी, स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए पदाधिकारियों ने पायलट के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पायलट एक व्यक्ति नहीं संस्था है।