- जालोर में शनिवार रात करीब 10.45 बजे बड़ा हादसा सामने आया
- हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण जलने लगी
- नाकोड़ा तीर्थ से दर्शन करने के बाद अजमेर और ब्यावर लौट रहे
जालोर 17 जनवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार राजस्थान के जालोर में शनिवार रात करीब 10.45 बजे बड़ा हादसा सामने आया है, जहाँ एक बस 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण जलने लगी, जिसमे 6 लोग जिंदा जल गए, जबकि 36 लोग बुरी तरह से झुलस गए है, प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से ज्यादातर जालोर जिला अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं। वहीँ कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया। बता दे कि सभी लोग जैन समाज के हैं, जो नाकोड़ा तीर्थ से दर्शन करने के बाद अजमेर और ब्यावर लौट रहे थे। हादसे में ब्यावर की सोनल, सुरभि, चांद देवी, अजमेर के राजेन्द्र और ड्राइवर धर्मचंद जैन की मौत हो गई। कंडक्टर की भी मौत हो गई। जो लोग झुलसे हैं उनमें से कुछ की पहचान हो पाई है। इनमें जयपुर की प्रियंका, अजमेर की निशा, ब्यावर की शकुंतला, अनौसी, भीलवाड़ा की शिल्पा बाफना, ब्यावर की सुनीता, जयपुर की सीमा, रितिका और शिल्पा शामिल हैं।
जालौर जिले के महेशपुरा गांव में बस में बिजली का करंट आने से कई लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 17, 2021
हादसा जालोर जिले से 7 किमी दूर महेशपुरा गांव में हुआ। जैन श्रद्धालु 2 बसों में शुक्रवार की रात ब्यावर से रवाना हुए थे। सभी जालाेर जिले के जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। दर्शनों के बाद लौटते समय रास्ता भटककर महेशपुरा गांव पहुंच गए। गांव की संकरी गलियों से गुजरते समय एक बस 11 केवी लाइन की चपेट में आ गई और करंट फैलने से बस में आग लग गई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वे नाकोड़ा के बाद मांडोली में दर्शन करने गए थे।
महेशपुरा गांव, जालौर में श्रद्धालुओं की बस के बिजली की तार की चपेट में आने से हुई दुःखद दुर्घटना की खबर सुनकर आहत हूँ।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों कों संबल देने हेतु व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूँ।
ॐ शांति।
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 17, 2021
शनिवार देर शाम सभी जालोर शहर पहुंच गए। यहां खाना खाने के बाद उन्हें ब्यावर जाना था। गूगल मैप से ब्यावर का रास्ता देखते हुए बस आगे बढ़ रही थी। गलती से बस महेशपुरा गांव पहुंच गई। गांव की गली में 11 केवी की लाइन काफी नीचे थी। कंडक्टर हाइटेंशन लाइन की ऊंचाई देखने के लिए बस पर चढ़ गया और तार को हटाने लगा, इसी दौरान बस में करंट फैल गया और आग लग गई।
जालोर में हाईटेंशन बिजली की लाइन के चपेट में आने कारण बस में लगी आग में कई लोगों की मृत्यु होने की खबर अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
सभी मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। /1— Manvendra Singh (@ManvendraJasol) January 17, 2021
जालौर जिले के महेशपुरा में श्रद्धालुओं से भरी बस के बिजली की तार के चपेट में आने से कई यात्रियों की मृत्यु की अत्यंत दु:खद घटना हुई है । भाजपा परिवार इस दुर्घटना में घायल यात्रियों के जल्द ही स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है तथा मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 17, 2021