- रोपवे की माल वाहक ट्राली के टूट कर नीचे गिरने जाने से एक मजदूर की मौत
- नए रोपवे से निर्माण कार्य का सामान गुड्स ट्राली से नीचे से ऊपर भेजा जा रहा था
- इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, घटना की जांच की जा रही है
राजनांदगांव, 18 फरवरी (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए चल रहे रोपवे की माल वाहक ट्राली के टूट कर नीचे गिरने जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है।
एसडीएम अविनाश भोई ने बताया कि कल शाम को मंदिर ट्रस्ट के द्वारा संचालित नए रोपवे से निर्माण कार्य का सामान गुड्स ट्राली से नीचे से ऊपर भेजा जा रहा था।
इसी दौरान हरनसिंगी गांव का निवासी श्रमिक गोपी पटौति (34) ट्राली में बैठकर नीच आ रहा था।तभी हादसा हो गया और 60 फीट की ऊंचाई पर ट्राली अचानक टूट कर नीचे गिर गई।घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।घटना की जांच की जा रही है।