A Saga of Horror without End : दुनिया जहां एक ओर कोरोना वायरस की महामारी से परेशान है वहीं दूसरी ओर हमारा समाज, देश और दुनिया एक ऐसे अपराध से भी परेशान है जिसका समाधान निकलता दिखाई नहीं देता। सख़्त सजा का भय भी अपराधियों को ऐसा करने से नहीं रोकता और न जाने कितनी कीमती ज़िंदगियां इसके कारण आए दिन तबाह व बर्बाद हो रही हैं।
वह वीभत्स घटना है बलात्कार और जघन्य हत्याओं से जुड़ी घटनाएं जो आए दिन कहीं ना कहीं इस धरती पर होती रहती हैं। और मानवता को शर्मशार करने वाली इन घटनाओं ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है।
यह भी पढ़ें : Dance of Death at Sea : समुद्र में मौत का तांडव
इसी विषय को सामने रख कर Magnifera मीडिया हाउस ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया है जिसका लेखन और निर्देशन जाने माने लेखक और पत्रकार डॉक्टर मोहम्मद अलीम ने किया है। इसकी एडिटिंग महवश फातिमा ने किया है और वॉइस है इरम फातिमा का।