- इरा ने नुपुर शिखरे के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया
- पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी के साथ आई लव यू लिखा
- तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए प्रॉमिस करना एक सम्मान
मुंबई 11 फरवरी (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार आमिर खान की बेटी इरा ने नुपुर शिखरे के साथ अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया है, जिसके चलते इरा ने अपनी और नुपुर की कुछ अनसीन फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा कि तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए प्रॉमिस करना एक सम्मान है। इरा ने इस पोस्ट के साथ कई हैश टैग लिख हैं। जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि नुपुर उनके वैलेंटाइन और ड्रीम बॉय हैं। इरा की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट कर उनके रिश्ते को प्यार दिया है। खुद नुपुर ने भी इरा की पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी के साथ आई लव यू लिखा है।
बता दे कि इरा और नुपूर हाल आमिर खान के महाबलेश्वर फार्महाउस पर छुट्टियां मनाने भी गए थे। इरा ने अपनी मां रीना दत्ता से भी नुपुर की मुलाकात करवाई थी तब से ही यह माना जा रहा था कि इरा इस रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं। गौरतलब है कि नुपुर आमिर खान के फिटनेस कोच रहे हैं। दोनों को डेट करते हुए करीब 9 महीने का वक्त हो चुका है।
View this post on Instagram