- जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की
- तस्वीरों में आमिर के फिटनेस कोच नूपुर शिखारे भी हैं
- इरा और नूपुर बीते छह महीनों से डेटिंग कर रहे हैं
मुंबई, 09 फरवरी (एजेंसी)। आमिर खान की बेटी इरा खान ने कजन जैन मैरी खान की शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन फोटोज में उनके साथ आमिर खान के कोच नूपुर शिखारे हैं। इरा और नूपुर के डेटिंग के चर्चे लंबे वक्त से हैं। वहीं जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की हैं उनमें इमरान खान भी साथ दिखाई दे रहे हैं।
इरा ने तस्वीरों के साथ लिखा है, इन खूबसूरत लोगों और उनके खूबसूरत रिलेशनशिप के लिए मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगी… फाइनली। तस्वीरों में आमिर के फिटनेस कोच नूपुर शिखारे भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरा और नूपुर बीते छह महीनों से डेटिंग कर रहे हैं। खबरें थीं कि दोनों लॉकडाउन के दौरान नजदीक आए। इरा और नूपुर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
आमिर खान की बेटी इरा अपने रिलेशनशिप को लेकर पहले भी ओपन रही हैं। 2019 में उनका बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी से ब्रेकअप हो चुका है। वह मिशाल के साथ दो साल तक रिलेशनशिप में थीं। इरा अपने डिप्रेशन के बारे में भी सोशल मीडिया पर खुलकर बोल चुकी हैं।