- प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया
- पीएम मोदी ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की
- संजय सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी को भाषणजीवी बताया
नई दिल्ली, 08 फरवरी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान आंदोलन कर रहे किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील भी की।
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को आंदोलन खत्म कर देना चाहिए। उन्हें कानूनों से जो भी दिक्कत है उसमें संशोधन कर दिया जाएगा। इसी दौरान पीएम ने आंदोलनजीवी शब्द का जिक्र भी किया। अब इस शब्द को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी को भाषणजीवी बता दिया।
170 किसान आंदोलन में शहीद हो गए, वो कड़कती ठंड में पानी की बौछारें ओर आंसू गैस के गोले झेल रहे हैं। भाजपा के नेता अन्नदाताओं को आतंकवादी और खालिस्तानी बोलकर अपमानित कर रहे हैं और आज हमारे भाषण वीर प्रधानमंत्री ने किसानों को आन्दोलन जीवी कहकर उनका मजाक उड़ाया। हैश टैगभाषणजीवीपीएम
आम आदमी पार्टी के अलावा अन्य विपक्षी दलों के नेता प्रधानमंत्री द्वारा बोले गए इस शब्द पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।