- अलीबाग के शानदार रिजॉर्ट द मेंशन हाउस में 7 फेरे लेंगे वरुण-नताशा
- वरुण की गाड़ी का एक छोटा एक्सीडेंट हुआ
- वरुण-नताशा की ग्रैंड संगीत सेरेमनी को करण जौहर ने होस्ट किया
मुंबई 24 जनवरी (एजेंसी) ज्ञात हो कि एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल आज यानी कि दिन रविवार तारीख 24 जनवरी को अलीबाग के शानदार रिजॉर्ट द मेंशन हाउस में 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। बता दे कि शनिवार को वरुण-नताशा की मेहंदी, संगीत जैसी शादी की अलग-अलग रस्में हो चुकी हैं। सूत्रों की माने तो वरुण-नताशा की ग्रैंड संगीत सेरेमनी को करण जौहर ने होस्ट किया था। इस संगीत सेरेमनी में आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर और अन्य कई लोगों ने डांस परफॉर्मेंस दी। दूल्हा-दुल्हन वरुण-नताशा ने भी एक रोमांटिक गाने पर स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दिया था।
बता दे कि शादी की रस्मों से पहले वरुण ने अपने फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी की थी, जो कि वेडिंग वेन्यू के करीब की एक लोकेशन पर रखी गई थी। दोस्तों के साथ एंजॉय करने के बाद ही वरुण शनिवार को वेडिंग वेन्यू द मेंशन हाउस पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैचलर पार्टी से दोस्तों के साथ वेडिंग वेन्यू आते वक्त वरुण की गाड़ी का एक छोटा एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि इस एक्सीडेंट में वरुण और गाड़ी में उनके साथ बैठे उनके किसी भी दोस्त को चोट नहीं आई है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram