- टीवी कलाकार करणवीर मेहरा और निधि सेठ ने शादी की
- करणवीर ने निधि सेठी से पारंपरिक अंदाज में शादी की
- करणवीर ने बंद गले का कुर्ता पहन रखा है
नयी दिल्ली 24 जनवरी (एजेंसी) बता दे कि आज टीवी कलाकार करणवीर मेहरा और निधि सेठ ने शादी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ने दिल्ली के एक गुरुद्वारा में शादी की है। जी हां, टीवी अभिनेता करणवीर मेहरा ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि सेठी से पारंपरिक अंदाज में शादी की। बता दे कि दोनों की आधिकारिक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनमे दोनों ने बहुत ही खूबसूरत ड्रेस पहन रखी है।
तस्वीरों में आप देख सकते है कि करणवीर ने बंद गले का कुर्ता पहन रखा है, साथ ही उन्होंने पगड़ी बांध रखी है। निधि ने लहंगा पहन रखा है, साथ ही उन्होंने मांग टीका और नेकलेस भी पहन रखा है। उनके हाथ में लाल चूड़ा भी नजर आ रहा है। दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर शादी की है। दोनों बहुत खुश नजर आए। दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उन्होंने गुरुद्वारा में शादी की है।
View this post on Instagram