- विक्रांत मेसी ने अपनी मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ गृह प्रवेश की तस्वीर शेयर की
- मैसी ने लिखा कि अपनी मानव-मोदक (लड्डू) और अर्द्धांगिनी के साथ
- अपनी मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ पूजा-अर्चना करते दिखे
मुंबई 28 जनवरी (एजेंसी) वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर के बब्लू पंडित अक्का विक्रांत मेसी ने अपनी मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ पूजा की तस्वीर शेयर की है, हालाँकि उन्होंने ये भी कहा कि कोई उन्हें विश ना करें, जिसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई। वहीँ दोस्तों के कमेंट से पता चला कि यह तस्वीरें विक्रांत के ग्रह प्रवेश की हैं। बता दे कि विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो अपनी मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं। दोनों पारम्परिक परिधानों में हैं। विक्रांत ने जहां सफ़ेद रंग का कुर्ता-पजामा पहना हुआ है, वहीं शीतल पीले रंग के सूट में हैं। उनकी मां ने भी पीली साड़ी पहनी हुई है।
तस्वीर के साथ मैसी ने लिखा कि अपनी मानव-मोदक (लड्डू) और अर्द्धांगिनी के साथ। इसके साथ उन्होंने स्पेशल नोट में लिखा कि अभी शादी नहीं हुई, कृपया अपनी शुभकामनाएं बचाकर रखें। इस फोटो पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। कृति खरबंदा ने लिखा कि बधाई। आप दोनों को बहुत सारा प्यार और सकारात्मकता भेज रही हूं। बता दे कि कृति के साथ विक्रांत 14 फेरे फ़िल्म में काम कर रहे हैं।
View this post on Instagram