- चिन्ना और विनोद मई में ही कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे
- चिन्ना एक डॉक्टर, सिंगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी थीं
- मल्लिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी
Mumbai, 12 जून (agency)। ऐक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मल्लिका दुआ की मां चिन्ना दुआ का शुक्रवार को निधन हो गया। चिन्ना दुआ काफी समय से कोविड-19 से संक्रिमत थीं। मल्लिका के पिता और पत्रकार विनोद दुआ ने शुक्रवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पत्नी के मौत की जानकारी दी। 56साल की चिन्ना का असली नाम पद्मावती था और वह एक डॉक्टर, सिंगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी थीं। चिन्ना दुआ की मौत की खबर सुनते ही परिवार के करीबी लोगों ने सोशल मीडिया पर दुख और संवेदना व्यक्त की।
चिन्ना और विनोद मई में ही कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद दोनों को गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। हाल ही में विनोद ने खुलासा किया था कि वह और उनकी पत्नी चिन्ना कोरोनावायरस से ठीक हो रहे हैं।
मल्लिका ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा,’ कोरोना टेस्ट करवाया है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है फिर मुझे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। यह एक अच्छा फैसला था, क्योंकि यहां मेरी देखभाल अच्छी तरीके से की जा रही है। मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं। हल्की खांसी को छोड़कर बाकी सब ठीक है।’
मल्लिका ने हाल ही में अपने माता- पिता की भी हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा। मल्लिका ने लिखा, ‘मां को एक्मो प्लस वेंटिलेटर पर रखा गया है। वह बेहोश हैं और हर शाम हम उन्हें फोन करके गाना सुनते हैं। वह पलक झपकार अपना रिएक्शन देती हैं। अभी उनके फेफड़ों को पूरी तरह से आराम की जरूरत है। आप सभी लोग उनके लिए प्रेयर करें ताकि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए। यह एक धीमी प्रक्रिया है, लेकिन सफलता जरूर मिलेगी।’