- आईपीएल के आगामी सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स के नेट गेंदबाज हैं फारूकी
- महेंद्र धोनी ने आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए नई जर्सी का अनावरण किया
- आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा
काबुल, 25 मार्च (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के नेट गेंदबाज अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी भारत के लिए रवाना हो गए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने ट्वीट किया,”युवा तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी भारत के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह आईपीएल के आगामी सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स के नेट गेंदबाज हैं!” इससे पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र धोनी ने 9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए नई जर्सी का अनावरण किया।”
इससे पहले बुधवार को सीएसके के ऑलराउंडर सुरेश रैना 2021 आईपीएल के लिए मुंबई पहुंचे। रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर उक्त जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में अपने हवाई अड्डे के अंदर होने, मुंबई में उतरने और फिर शहर में अपने संगरोध अवधि शुरू करने से सम्बंधित फोटो पोस्ट की थी। बता दें कि आईपीएल के पहले मुकाबले में 09 अप्रैल को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी।
Young Fast bowler @fazalhaqfarooq6 left to India where he is roped in as a net bowler by @ChennaiIPL for the upcoming season of @IPL ! pic.twitter.com/xwaVB71pfS
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 24, 2021