- दीपिका पादुकोण मुंबई में मार्केट में सब्जियां खरीदती नजर आई
- दीपिका को मार्केट से सब्जियां खरीदने के लिए ट्रोल किया गया
- दीपिका पादुकोण खाना भी खाती है तो पीआर के साथ खाती है
मुंबई 30 जनवरी (एजेंसी) सोशल मीडिया पर अक्सर कई बार कलाकारों को ट्रोल का शिकार भी होना पड़ता है। बता दे कि हाल ही में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुंबई में मार्केट में सब्जियां खरीदती नजर आई, जिसके बाद से वो लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर है। जी हां, दीपिका पादुकोण को भी मार्केट से सब्जियां खरीदने के लिए ट्रोल किया गया है। हालाँकि यह बहुत ही इलॉजिकल नजर आता है। ट्रोलर्स ने दीपिका पादुकोण को ट्रोल करते समय कुछ दिलचस्प कमेंट किए हैं। दीपिका पादुकोण सुपर मार्केट से सब्जियां खरीदते नजर आई। एक यूजर ने लिखा कि दीपिका पादुकोण खाना भी खाती है तो पीआर के साथ खाती है, हद है।
वहीं एक अन्य ने लिखा कि फ्लॉप फिल्म करो। जेएनयू जाओ फिर यही दिन आएंगे। जब सामान खरीदी करने का भी मीडिया कवरेज करना पड़े। वहीं एक ने लिखा कि टमाटर का भाव क्या है? दीपिका पादुकोण ने इस मौके पर काले रंग की स्वेट शर्ट पहन रखी थी। इसके अलावा उन्होंने ब्लू कलर की जींस भी पहन रखी थी। दीपिका पादुकोण जल्द एक्शन फिल्म में नजर आएंगी। वह शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में भी नजर आनेवाली है।
View this post on Instagram