- भारत ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी
- यह मैच पहला ऐसा डे-नाईट टेस्ट है जिसमे स्पिनरों ने सबसे ज्यादा विकेट झटके
- इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 5 और जैक लीच ने 4, जोफ्रा आर्चर ने 1 विकेट लिए
नई दिल्ली, 26 फरवरी (एजेंसी)। भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला केवल दो दिनों में ही खत्म हो गया। इस मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे तो वहीं दूसरे दिन 17 विकेट गिरे। खास बात यह है कि इन 30 विकेटों में से 28 विकेट स्पिनरों ने झटके जबकि केवल दो विकेट ही तेज गेंदबाजों के हाथ लगे। इसी के साथ यह मैच पहला ऐसा डे-नाईट टेस्ट हो गया जिसमें स्पिनरों ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें : जल्द ही मैडम सर में बाल कलाकार मायरा सिंह नज़र आएँगी
इससे पहले वर्ष 2017-18 पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई में खेले गए मुकाबले में स्पिनरों के नाम 24 विकेट दर्ज हुए थे।वहीं, वर्ष 2016-17 में दुबई में ही पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में स्पिनरों ने 22 विकेट झटके थे। अहमदाबाद टेस्ट की बात करें तो इस मुकाबले में भारत के लिए अक्षर पटेल ने 11,रविचंद्रन अश्विन ने 07 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम 1 विकेट रहा। वहीं, इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 5 और जैक लीच ने 4 विकेट लिए। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 1 विकेट लिया।
यह भी पढ़ें : Kanchana 3 Full Movie Leaked Online: कंचना 3 Tamilrockers पर लीक, फिल्म को फ्री में देख रहे हैं लोग