Ajay Devgn to make Hindi remake of Telugu superhit film Nandhi : Mumbai,। बॉलीवुड (Bollywood) के सिंघम स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) तेलुगु सुपरहिट फिल्म ‘नंधी’ (Telugu movie Nandi) का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। अजय देवगन ने बताया है कि वह दक्षिण फिल्म निर्माता दिल राजू (Dil raju) के साथ मिलकर तेलुगु भाषा की क्राइम कोर्टरूम ड्रामा ‘नंधी’ का हिंदी रीमेक (Naandhi Hindi remake) बनाने जा रहे हैं। अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Ajay devggn instagram) पर घोषणा करते हुए बताया है कि वह इस फिल्म को निर्माता दिल राजू के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।
अजय देवगन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सभी के साथ एक इम्पोर्टेन्ट स्टोरी साझा करने का समय आ गया है! दिल राजू प्रोडक्शन्स और अजय देवगन फिम्ल्स मिलकर तेलगू हिट ‘नंधी’ के हिंदी रीमेक का निर्माण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं! ”फिल्म ‘नंधी’ में दिखाया गया है कि कैसे एक विचाराधीन कैदी जिस पर हत्या का झूठा आरोप लगाया गया है अपने फैसले का इंतजार कर रहा है।