- अखिलेश यादव ने वेब सीरीज तांडव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी
- यह एक छोटी सीरीज है और आप इसे लेकर तांडव मचा रहे हैं
- अभी तक अपना स्वदेशी ओटीटी प्लेटफार्म क्यों नहीं बनाया
लखनऊ 19 जनवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने सरकार पर हाय तौबा मचाने का आरोप लगाते हुए इसे छोटी वेब सीरीज करार दिया है। बता दे कि उनकी यह टिप्पणी सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा सीरीज को लेकर ओटीटी मंच से स्पष्टीकरण मांगे जाने और प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में इस सीरीज के निर्माताओं व कलाकारों के खिलाफ कम से कम तीन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब उसंवाददाताओं से पूछा कि तांडव क्या है? उन्होंने कहा कि यह एक छोटी सीरीज है और आप इसे लेकर तांडव मचा रहे हैं।
अखिलेश ने तांडव के बहाने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल किया कि आखिर तांडव पर ही बवाल क्यों हो रहा है? आप सबने मिर्जापुर सीरीज देखी है। मिर्जापुर में कितनी शिष्टाचार भाषा थी? ऐसी शिष्टाचार वाली भाषा उत्तर प्रदेश में कहां बोली जाती है, मिर्जापुर की इससे कितनी बदनामी हो रही है। लेकिन तब सरकार और भाजपा के लोग चुप बैठे रहे। अखिलेश ने कहा कि किसानों का भाजपा से मोहभंग हो गया है। उन्हें विश्वास हो गया है कि उनके साथ किए गए वादे कभी पूरे नहीं होंगे। किसान को फसल की लागत का ड्योढ़ा मूल्य नहीं मिला। एमएसपी और आय दोगुनी करने के नारे थोथे सिद्ध हो चुके हैं। भाजपा किसानों के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए तांडव पर तांडव करा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन के दौरान ओटीटी प्लेटफार्म का बिजनेस बढ़ा है, सरकार ने अभी तक अपना स्वदेशी ओटीटी प्लेटफार्म क्यों नहीं बनाया जो अमेजन को टक्कर दे सके। यादव ने कहा कि उनके पास अमेजन का सब्सक्रिप्शन नहीं है और उन्होंने यह सीरीज नहीं देखी है। यादव ने कृषि कानूनों को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए एक बार फिर दोहराया कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का किसानों से कोई लेना देना नहीं है। यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर अगर सरकार किसानों की मांग मान लें तो किसानों और राष्ट्र का इससे बड़ा सम्मान नहीं हो सकता है