- मेकर्स ने 15 फरवरी को आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज किया है
- 3 आरजे घर के बचे कंटेस्टेंट्स से तीखे और टेढ़े-मेढ़े सवाल पूछते नजर आ रहे हैं
- करण, राहुल वैद्य से जब पूछते हैं कि निक्की ने आपको इम्युनिटी दिलाई थी…..
मुंबई, 15 फरवरी (एजेंसी)। फिनाले वीक की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन आरजे सलील आचार्य, गिन्नी महाजन और करण ने अपने मुश्किल सवालों से ‘बिग बॉस 14’ के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स को मुश्किल में डाल दिया। उनके सवालों से घरवालों के बीच एक नई दरार पैदा होती दिखी। मेकर्स ने 15 फरवरी को आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें 3 आरजे घर के बचे कंटेस्टेंट्स से तीखे और टेढ़े-मेढ़े सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
आरजे करण, राहुल वैद्य से जब पूछते हैं कि निक्की ने आपको इम्युनिटी दिलाई थी और आप जब वही अनी खुद की गेम खेल रहे थे तो उससे अपसेट क्यों हो रहे थे? इसके जवाब में राहुल कहते हैं कि इस रिश्ते ने मुझे बहुत कन्फ्यूज किया है इस घर में।
वहीं जब आरजे सलील आचार्य ने निक्की से पूछा कि जब राखी सावंत एक कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में आईं तो आप डर गई थीं कि यार अब तो ट्रॉफी यही ले जाएगी? जवाब में निक्की तंबोली इनकार करती हैं तो राखी बोलती हैं कि उन्हें देखकर निक्की के तोते उड़ गए थे। इसी तरह तीनों आरजे यानी करण, गिन्नी महाजन और सलील आचार्य घरवालों से तीखे सवाल करते हैं।