- आलिया भट्ट ने फिल्म RRR का एक नया पोस्टर शेयर किया
- दशहरा के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी
- 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज होगी
मुंबई 25 जनवरी (एजेंसी) आलिया भट्ट ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म RRR का एक नया पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर देखने के बाद पता चलता है कि साउथ के सुपर स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर RRR अब दशहरा के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दे कि इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन, श्रिया सरन और आलिया भट्ट भी फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। आलिया भट्ट ने पोस्टर शेयर कर लिखा कि RRR के लिए तैयार हो जाइए। 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज।
सूत्रों के अनुसार निर्माता डीवीवी दानय्या ने कहा कि हम RRR की शूटिंग शेड्यूल के अंत के करीब पहुंच गए हैं और इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। हम दर्शकों के साथ सिनेमाघरों में दशहरा जैसे बड़े उत्सव को मनाने के लिए भी बेहद उत्साहित हैं। बता दे कि RRR को 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण और जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म के क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं।
Get ready for RRR, in cinemas on 13.10.2021#RRRFestivalOnOct13th #RRR #RRRMovie @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @ajaydevgn @oliviamorris891 @thondankani @RRRMovie @DVVMovies pic.twitter.com/dfxzOpUp9k
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 25, 2021