- वायदा कारोबार में एल्युमीनियम की कीमत में 0.06 प्रतिशत की गिरावट दर्ज
- एल्युमीनियम के डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 160.95 रुपये प्रति किग्रा हुई
- बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की ………….
नई दिल्ली, 03 फरवरी (एजेंसी)। हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 160.95 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 10 पैसे अथवा 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 160.95 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 910 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
यह भी पढ़ें : कवच – मुंशी प्रेमचंद की कहानी | kavach premchand ki hindi kahaniya
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मुख्यत: यहां एल्युमीनियम वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें : Agriculture Business Ideas For Village In Hindi | लाखों का मुनाफा देते हैं गांव में शुरू होने वाले व्यापार