- अभिषेक बच्चन का आज (5 फरवरी) 45वां जन्मदिन है
- अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया
- अमिताभ अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताजा करते रहते हैं
मुंबई, 05 फरवरी (एजेंसी)। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का आज (5 फरवरी) 45वां जन्मदिन है। इस मौके पर बिग बी ने इमोशनल मेसेज के साथ अपने बेटे को विश किया है। उन्होंने अभिषेक के उनके बचपन और जवानी के दिनों की तस्वीर शेयर की है।
यह भी पढ़ें : Shani dev chalisa in hindi श्री शनि देव चालीसा – Jayti Jayti Shanidev Dayala
अमिताभ बच्चन ने दो तस्वीरों का कोलाज अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें पहले फोटो में बिग बी अभिषेक का हाथ पकड़कर ले जा रहे हैं। दूसरी में अभिषेक अमिताभ बच्चन का हाथ पकड़कर उन्हें ले जा रहे हैं। यह तस्वीर किसी अवॉर्ड शो की लग रही है। इस कोलाज पर लिखा है, हैपी बर्थडे अभिषेक बच्चन। साथ ही कैप्शन लिखा है, कभी मैं उसका हाथ पकड़कर रास्ता दिखाता था, अब वह मेरा हाथ पकड़कर मुझे आगे ले जाता है।
यह भी पढ़ें : What is the difference between hotel motel restaurant and resorts
अमिताभ बच्चन अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताजा करते रहते हैं। उन्होंने अभिषेक बच्चन के बचपन की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। वह इनके साथ इंट्रेस्टिंग कहानियां भी साझा करते हैं।