- आंचल त्यागी व नीरज त्यागी लोगों की मदद के लिए आगे आए
- गरीब लोगों को जरूरत की चीजों की किट वितरित की
- छोटे बच्चों के लिए बिस्किट और दूध का पाउडर वितरित किया
गाजियाबाद 17 मई (एजेंसी) कोरोना काल में लोग बेहाल है। लोकडाउन के कारण रोजगार समाप्त हो गए । खाने पीने की वस्तुओं का भी संकट उत्पन्न हो गया है । ऐसे में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आंचल त्यागी और उसका पति नीरज त्यागी मदद के लिए आगे आए हैं। वह लोगों को खाने पीने की वास्तु दाल चाय पत्ती, बिस्किट , साबुन, सैनिटाइजर और जरूरत की दवाइयां विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर वितरित कर रहे हैं।
कोरोना महामारी के चलते सरकार ने लोकडाउन लगाया है। लोकडाउन की वजह से रोजगार ठप हो गए हैं। जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूरों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। खाने पीने की वस्तुओं की किल्लत हो गई है। इसे ध्यान में रखते हुए संजय नगर निवासी आंचल त्यागी और उनके पति नीरज त्यागी लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। इन दोनों ने रविवार को विवेकानंद नगर स्थित लेबर चौक और वैशाली सेक्टर 5 में पहुंचकर गरीब लोगों को जरूरत की चीजों की किट वितरित की हैं। जिसमें दाल, चाय पत्ती, सैनिटाइजर, चावल, बिस्किट और ज़रूरत की दवाई आदि उपलब्ध है।
आंचल त्यागी ने बताया कि यह वक्त उन लोगों की मदद करने का है । जिनके पास जरूरत की चीजों का भाव है। समाज के प्रत्येक संपन्न व्यक्ति को चाहिए कि वह ऐसे में उन लोगों की मदद जरूर करें, जिन लोगों के पास खाने पीने की वस्तुओं की किल्लत उत्पन्न हो रही है। त्यागी ने बताया कि ऐसा करने से उन्हें आत्मीय सुकून मिलता है। इसी को दृष्टिगत रखते हैं वह लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रही है। इतना ही नहीं वह छोटे बच्चों के लिए बिस्किट और दूध का पाउडर भी वितरित कर रही हैं।