पिछले कुछ समय से कमजोर प्रोसेसर और कम क्षमता वाले रैम व स्टोरेज को इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को मजबूर होना पड़ रहा था। हालांकि, कड़ी प्रतिद्वंदिता के चलते अब एंट्री-लेवल स्मार्टफोन टेनॉर डी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और एक फिंगरप्रिंट जैसी ख़ूबियों के साथ 4,999 रुपये में बाज़ार में लांच किया है |
टेनॉर ई व टेनॉर जी फोन के बाद अब टेनॉर डी ब्रांड को देश में ‘Crafted for Amazon’ प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है, जिसे लेकर अमेज़न का मानना है कि इसके तहत ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बेहतरीन प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। टेनॉर डी एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलेगा, जिसकी शुरुवाती कीमत 4,999 रुपये से शुरू होती है। जनवरी 2018 से इस फ़ोन की बिक्री शुरू हो चुकी है । चूँकि फोन की कीमत कम है, इसलिए 10.or D को शाओमी रेडमी 5ए (रिव्यू) से कड़ी चुनौती मिलने की पूरी सम्भावना है । 5,999 रुपये में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को पहले पचास लाख ग्राहकों के लिए 4,999 रुपये में बेचा जा रहा है, ऐसे में सीमित बजट वाले यदि कोई सस्ता स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो टेनॉर डी आपके लिए ही बना है | इस स्मार्टफ़ोन में और क्या खूबियाँ है, चलिए खुलासा टीम आपको बताती है –
टेनॉर डी का डिज़ाइन
टेनॉर डी का डिज़ाइन एकदम साधारण है, जिसके चलते कंपनी ने प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है और रियर पैनल पर एक मैटेलिक फिनिश भी दिया है। टेनॉर डी में एक 5.2 इंच स्क्रीन है जिसके ऊपर व नीचे की तरफ़ मोटे किनारे हैं तथा स्क्रीन पर ऊपर की तरफ़ एक सेल्फी कैमरा, ईयरपीस ग्रिल और नोटिफिकेशन एलईडी मौजूद है । चूँकि इस फ़ोन में एम्बियंट लाइट सेंसर नहीं है, अत: ब्राइटनेस को मैनुअली ही एडजस्ट किया जा सकता है । स्क्रीन के नीचे ख़ाली जगह है और फोन में कैपेसिटिव बटन की जगह ऑन-स्क्रीन नेविगेशन बटन दिया गया है |
[wp_ad_camp_2]
डिवाइस में पावर बटन को वॉल्यूम रॉकर बटन के ऊपर ही दिया गया है, जिसके चलते पावर बटन तक पहुंचने के लिए थोड़ी सी मसकत करनी होगी । टेनॉर डी में रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो कि बहुत कम स्मार्टफोन में मिलता है। इस फ़ोन की मोटाई 9.98 मिलीमीटर, वज़न 150 ग्राम तथा बांयीं तरफ़ एक सिम ट्रे स्लॉट दिया गया है, जिसमे दो नैनो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है | माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन नीचे की तरफ़ जबकि सेकेंडरी माइक्रोफोन और 3.5 एमएम हेडफोन जैक ऊपर की तरफ़ दिए गए है। फोन में रियर की तरफ़ एक लाउडस्पीकर दिया गया है। टेनॉर डी के साथ एक 5 वाट का चार्जर मिलता है, हालाँकि अभी इसके साथ हेडफोन नहीं दिए जा रहे ।
टेनॉर डी स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर
फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर कार्य करता है। 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ ये फ़ोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 3 जीबी रैम वेरिएंट वाले की कीमत 5,999 रुपये तथा 2 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है
5.2 इंच आईपीएस डिस्प्ले, पैनल में अच्छे कंट्रास्ट और शानदार व्यूइंग एंगल इसकी खासियत हैं। टेनॉर डी में एक एम्बियंट लाइट सेंसर नहीं है, जिसके चलते ब्राइटनेस को बार-बार एडजस्ट करना पड़ेगा ।
[wp_ad_camp_2]
टेनॉर डी स्टॉक एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है जिसमें कई ऐप पहले से इंस्टॉल मिलते हैं, जैसे टेनॉर केयर ऐप, अमेज़न शॉपिंग, अमेज़न किंडल, अमेज़न प्राइम वीडियो, साउंड रिकॉर्डर ऐप | टेनॉर के अनुसार इस डिवाइस को एंड्रॉयड ओरियो पर अपग्रेड किया जाएगा जो कम कीमत को देखते हुए बेहद अच्छा है।
टेनॉर डी परफॉर्मेंस, कैमरे और बैटरी लाइफ
इसमें कोई दोराय नहीं है कि कीमत के लिहाज़ से टेनॉर डी एक बेहतरीन स्मार्टफ़ोन है | फोन बिना किसी परेशानी के चलता है, परन्तु फोन में ऐप व गेम लोड होने में थोडा समय लगता है। यह स्मार्टफोन 4जी और वीओएलटीई सपोर्टर है लेकिन एक समय पर एक ही सिम कार्ड 4जी नेटवर्क सपोर्ट करेगा। 12 घंटे, 26 मिनट का इसका बैटरी बैकअप है ।
टेनॉर डी में कैमरा ऐप बेसिक होने के साथ साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरा डिफॉल्ट तौर पर ऑटो सीन डिटेक्शन पर सेट रहता है परन्तु इसमें मैनुअली कई मोड चुनकर पैनोरमा और ब्यूटिफिकेशन जैसे मोडो का इस्तमाल किया जा सकता हैं। कीमत के लिहाज़ से टेनॉर डी की परफॉर्मेंस काफ़ी अच्छी है और इसके हार्डवेयर दमदार हैं, तो स्टॉक एंड्रॉयड अच्छी तरह चलता है। पंरतु इस कीमत में आने वाले दूसरे डिवाइस की तरह ही कैमरा परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं है |
[wp_ad_camp_2]