-
Honda ने अपनी Activa 6G की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया
-
साल में दूसरा ऐसा मौका है जब कंपनी ने Activa 6G की कीमतों में बढ़ोतरी की
-
कंपनी ने कीमतों के बढ़ाए जाने की किसी भी प्रकार की कोई भी घोषणा नहीं की
नयी दिल्ली 15 अगस्त (एजेंसी) बता दे कि Honda ने अपनी Activa 6G की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया है, जिसके चलते ये साल में दूसरा ऐसा मौका है जब कंपनी ने Activa 6G की कीमतों में बढ़ोतरी की हो। ख़ास बात ये है कि कंपनी ने कीमतों के बढ़ाए जाने की किसी भी प्रकार की कोई भी घोषणा नहीं की है। कंपनी ने सिर्फ अपनी वेबसाइट पर नई कीमतों को अपडेट किया है। बता दे कि कीमत में बढ़ोतरी के बाद Honda Activa 6G के स्टैंडर्ड मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 65,419 रुपये हो गई है, जबकि डीलक्स वेरिएंट की कीमत 66,919 रुपये हो गई है।
इस साल जनवरी माह में बीएस6 इंजन से लैस Honda Activa स्कूटर लॉन्च हुई थी। कंपनी ने सबसे पहले अप्रैल 2020 में इसकी कीमतों को बढ़ाया था। अप्रैल 2020 में Honda Activa 6G के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 63,912 रुपये से बढ़कर 64,464 रुपये हो गई थी। वहीं, इसके डीलक्स वेरिएंट की कीमत 65,412 से बढ़ कर 65,964 रुपये हो गई थी। अप्रैल महीने में कंपनी ने अपनी इन स्कूटर्स की कीमतों में 552 रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं, लॉन्च से अब तक में कंपनी ने अपनी 110 सीसी इंजन वाली इस स्कूटर की कीमतों में 1,507 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।
Honda Activa 6G के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए BS6-कंप्लाएंट वाला 110 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। नई बीएस6 इंजन वाली Honda Activa 6G, बीएस4 इंजन वाले मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर है।