भारती एयरटेल ने एक नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म ग्राहकों के लिए लांच किया
-
एयरटेल की यह सुविधा शुरुआत में केवल एंटरप्राइज़ ग्राहकों को दी जाएगी
भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विठ्ठल ने इसकी जानकारी दी
नई दिल्ली 14 जुलाई (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार मोबाइल ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अमेरिका की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वेरिजॉन के साथ पार्टनरशिप करते हुए एक नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म ग्राहकों के लिए लांच किया है, जिसे एयरटेल ब्लूजींस नाम दिया गया है। वहीँ माना जा रहा है कि यह ऐप रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियोमीट को चुनौती दने में सक्षम है। हालाँकि बता दे कि एक तरफ जहाँ जियो मीट एंटरप्राइज़ेस और ग्राहक दोनों के लिए उपलब्ध है, वहीँ एयरटेल की यह सुविधा शुरुआत में केवल एंटरप्राइज़ ग्राहकों को दी जाएगी। माना जा रहा है कि एयरटेल ब्लूजींस जियोमीट के अलावा जूम, Cisco Webex और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे कई लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सर्विस को कड़ी टक्कर दे सकती है।
इस एप्प के बारे में जानकारी देते हुए भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विठ्ठल ने बताया कि एयरटेल ब्लूजींस एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है। हम दूर-दराज के यूजर्स की प्राइवेसी के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर 50,000 लोग जुट सकते हैं। इसका प्रयोग काफी आसान है। उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि इसके तहत फर्स्ट पोर्ट ऑफ कॉल पेशकश उपक्रम के लिए होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी इसकी पैकेजिंग छोटे कार्यालयों के लिए भी करने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि घर में ब्रांडबैंड के साथ इसे भी जोड़कर दिया जा सकता है। इसकी कोई वजह नहीं है कि ऐसा नहीं हो सकता।