बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड का नाम सुनते साथ ही अजीब सा मुह बना लेते हैं। उन्हें लगता है इससे न सिर्फ आदमी की उधार खर्च करने की आदत बढ़ जाती है बल्कि समय पर किस्त न देने पर ब्याज पर ब्याज और पेनल्टी किसी भी व्यक्ति का जीवन दुश्वार बना सकती है, मगर क्रेडिट कार्ड के कुछ अभूतपूर्व फायदे हैं जो शायद आपको मालूम ही न हों। हम आज खुलासा में आपको क्रेडिट कार्ड के कुछ ऐसे ही फायदे बताने जा रहे हैं जिससे आप भी क्रेडिट कार्ड रखने के बारे में सोचने लगेंगे।
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी का एक फायदा ये भी है कि इसमें 10 से 20 प्रतिशत तक का कैश बैक ऑफर मिलता है क्योंकि बड़े-बड़े ब्रांड के साथ कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां टाई-अप करती है जिसकी अनुसार उनका ब्रांड सिर्फ क्रेडिट कार्ड के जरिये ही ख़रीदा जायेगा ।
प्रत्येक ट्रांजैक्शन के वेट के अनुसार क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने उपभोक्ताओ को प्वाइंट देती हैं तथा 2000, 5000 या फिर उससे ज्यादा प्वाइंट आपके खाते में जमा होने पर इन्हें रीडीम किया जा सकता है|
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने का एक फायदा ये भी है कि शोपिंग करते वक़्त वॉलेट में कैश होने की तथा बैंक में बैलेंस है या नहीं इस बात को लेकर चिंता करने की जरूरत नही होती है ।
क्रेडिट हिस्ट्री से पता चलता है कि आपने कब, कहां और कितना पैसा खर्च किया है व स्टेटमेंट का अध्ययन कर के अपने फालतू खर्चों को कम कर सकते हैं।
यदि कोई महंगी चीज खरीदनी है मगर पैसे बजट से बाहर है तो क्रेडिट कार्ड से खरीद करके देय राशी को ईएमआई के द्वारा भुगतान किश्तों में कर सकते हैं। कई क्रेडिट कार्ड कम्पनियां जीरो प्रतिशत ब्याज पर ईएमआई की सुविधा देती है |