-
भारत में पैनिगेल वी2 की बुकिंग शुरू
-
पैनिगेल वी2 एक कॉम्पैक्ट मोटरसाइकिल है
-
एक लाख रुपये का शुरुआती भुगतान कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं
नई दिल्ली, 21 जुलाई (एजेंसी) लक्जरी मोटरसाइकिल बनाने के लिए जाने जानी वाली इतालवी कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी नई पैनिगेल वी2 की बुकिंग शुरू कर दी। बता दे कि कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि पैनिगेल वी2 बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है।
उन्होंने आगे कहा कि ग्राहक दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में एक लाख रुपये का शुरुआती भुगतान कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि इस मोटरसाइकिल को बहुत जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। विस्तृत जानकारी तभी दी जाएगी। कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक विपुल चंद्र ने कहा कि नई पैनिगेल वी2 एक कॉम्पैक्ट मोटरसाइकिल है।