यदि हर महीने 500 रुपए का निवेश शेयर बाजार में किया जाए तो भी करोड़पति बना जा सकता है। ऐसे में डीमैट खाता होना बेहद जरुरी है फिर आप हर महीने 500 रुपए शेयर मार्केट में निवेश कर के करोड़ों की कमाई कर सकते हैं। हमेशा ऐसे शेयरों में निवेश करना चाहिए जो हमेशा मुनाफे में रहते हैं जैसे आईटीसी, इन्फोसिस या एसबीआई, इस तरह के शेयरों को ब्लू चिप शेयर भी कहा जाता है |
आमतौर पर आम आदमी शेयर बाजार की उठा-पटक के दूर रहना पसंद करता है जिसका प्रमुख कारण यह है कि वो शेयर मार्केट के गणित से अनजान होता है और वो नहीं जानता कि किस मौके पर फायदा उठाना है | शेयर बाजार के जानकारों की माने तो शेयर बाजार में निवेश करना बेहद आसान और सरल प्रक्रिया वाला होता है मगर उसके लिए इसे समझने के लिए थोडा वक़्त लग जाता है |
सस्ते और अच्छे शेयर की जानकारी होना ही इस निवेश का पहला नियम है। ऐसे शेयर जिनके टूटने की संभावना बेहद कम होती है, अच्छे शेयर कहलाते है । शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर्स हैं जो 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के दाम तक के है, सर्वप्रथम ऐसे शेयरों की जानकारी एकत्र करनी चाहिए । फेडरल बैंक, टाटा केमिकल्स, एमपी इन्फ्रा, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, आंध्रा बैंक जैसे शेयरो को शेयर मजबूत माना जाता है । मार्केट विशेषज्ञ की माने तो निवेशक सीमित संख्या में हर महीने ऐसे शेयर खरीद सकता है |
निवेश करते वक़्त इस बात का ध्यान रखना बेहद जरुरी है कि शेयर बाजार में होने वाले निवेश से आपकी बचत प्रभावित ना हो। कभी भी शेयर बाजार में निवेश में जल्दबाजी नही करनी चाहिए । एक या फिर दो या अधिक से अधिक तीन शेयरों में ही निवेश करने की कोशिश करनी चाहिए जिसके कारण हिसाब-किताब रखने में आसानी होने के साथ साथ शेयर के भाव की भी पूरी जानकारी रहती है । अगर आप 3 से ज्यादा शेयर खरीद लेते हैं तो कन्फ्यूजन पैदा होने की संभावना अधिक होती है क्योंकि पता ही नही चलता कि किस वक़्त किस शेयर का क्या भाव चल रहा है और कौन सा शेयर किस वक्त बेचना है। ब्रोकरेज हाउस की मदद से भी शेयर बाजार में निवेश कर सकते है |
शेयर बाजार में निवेश की स्ट्रैटजी म्युचुअल फंड से काफी मिलती है। इस बात का हमेशा ध्यान रहे कि शेयर बाजार में निवेश पर मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स देना पड़ता है, ऐसे में रिटर्न फाइल करना बेहद जरुरी है |
छोटे निवेश में पैसा लगाने के कारण रोज-रोज मार्केट देखने की जरुरत नही होती । अच्छे शेयरों में निवेश करने पर पैसा डूबने की संभावना कम हो जाती है मगर फिर भी किसी वजह से स्टॉक नीचे आता है, तो निवेश इतना छोटा है कि पैसा डूबने का डर नहीं रहेगा इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है |
लंबी अवधि तक चलने वाले इस छोटा निवेश से भविष्य में बड़ा फायदा होता है। इस दौरान शेयर की कीमतों में बढ़ाव का आपको लाभांश और बोनस जैसे फायदे के साथ फायदा मिलता है । टैक्स में भी छूट मिल जाती है यदि निवेश लम्बी अवधि के लिए किया गया हो। अधिक जानकारी के लिए किसी ब्रोकर से मदद अवश्य लेनी होगी जिससे मन में आये सभी संशय दूर हो सकें। इस तरह लंबी अवधि का निवेश करके अच्छी खासी रकम कमाई जा सकती है |