-
देश में कबाड़ वाले कच्चे माल पर आधारित पहला इस्पात कारखाना
-
स्टील रिसाइक्लिंग बिजनेस प्रमुख योगेश बेदी ने इसकी जानकारी दी
-
इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता पांच लाख टन होगी
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एजेंसी)। टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील ने बताया कि वो जल्द ही देश में कबाड़ वाले कच्चे माल पर आधारित पहला इस्पात कारखाना शुरू करने जा रही है। सूत्रों की माने तो ये कारखाना हरियाणा के रोहतक में स्थापित होने जा रहा है और बेहद जल्द ही इसे चालू कर दिया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वक्तव्य में टाटा स्टील ने बताया कि यह कारखाना आरती ग्रीन टेक लिमिटेड के साथ मिलकर लगाया जा रहा है और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता पांच लाख टन होगी।
टाटा स्टील के स्टील रिसाइक्लिंग बिजनेस प्रमुख योगेश बेदी ने कहा कि ईएएफ तरीके से इस्पात की रिसाइक्लिंग आज पूरी दुनिया में हो रही है और आने वाले दिनों में यह भारत की सतत् आर्थिक वृद्धि के लिये महत्वपूर्ण साबित होगी। वक्तव्य में कहा गया है कि टाटा स्टील 1907 में इसकी स्थापना के समय से ही इस्पात उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में आगे रही है और अब चक्राकार अर्थव्यवस्था और बेहतर कल के लिये इस्पात का पुनर्चक्रण कारोबार कंपनी की तरफ से एक और नई पहल है।