आठ नवंबर से बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू
-
उड़ान के लिए टिकट की बुकिंग शुरू
एक तरफ का आमंत्रण किराया 3,799 रुपये से शुरू
नई दिल्ली, 21 सितंबर (एजेंसी)। आगामी आठ नवंबर से बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ानें शुरू कर दी जाएँगी, जिसके लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। बता दे कि इस रूट पर विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट उड़ान शुरू करेगी। सूत्रों के अनुसार सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत एयरलाइंस को इन मार्गों का आवंटन किया गया था। इस मामले की जानकारी देते हुए स्पाइसजेट ने बताया कि सभी मार्गों पर एक तरफ का आमंत्रण किराया 3,799 रुपये से शुरू होगा जिसमें सभी कर एवं शुल्क शामिल होंगे।
स्पाइसजेट ने आगे बताया कि दरभंगा एयरलाइन के नेटवर्क में शामिल होने वाला 55वाँ घरेलू गंतव्य है। इन मार्गों पर बोइंग 737-800 विमानों का परिचालन किया जायेगा। बता दे कि दरभंगा बिहार का पांचवा सबसे बड़ा शहर है और मिथलांचल क्षेत्र का केंद्र है। यहाँ से उड़ान शुरू होने से मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, चंपारण, सहरसा और पूर्णिया जिलों के लोगों को भी लाभ होगा जिन्हें अभी हवाई यात्रा के लिए पटना जाना पड़ता है। यहाँ से नेपाल के लिए भी कनेक्टिविटी आसान होगी।