-
गूगल की कई सर्विस डाउन होने के कारण यूजर्स को काफी परेशानियों झेलनी पड़ी
-
जीमेल, ड्राइव, यूट्यूब, गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक्स पर तकनीकी परेशानियां
-
जीमेल में समस्या 20 अगस्त को सुबह 9 बजे से आनी शुरू हुयी
नयी दिल्ली 20 अगस्त (एजेंसी) दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार गूगल की आज कई सर्विस डाउन होने के कारण यूजर्स को काफी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। बता दे कि गई हैं सबसे ज्यादा समस्या जीमेल, गूगल ड्राइव और यूट्यूब पर देखने को मिल रही है, जैसे कि जीमेल और गूगल ड्राइव पर फाइल अटैच नहीं हो रही, जबकि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने में दिक्कत आ रही है। कुल मिलकर गूगल की छह सर्विस आज पूरी तरह से ठप्प पड़ी है। जीमेल, ड्राइव, यूट्यूब, गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक्स इन छह सर्विस पर तकनीकी परेशानियां का सामना न सिर्फ डेस्कटॉप पर बल्कि ऐप्स पर भी करना पड़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार जीमेल में समस्या 20 अगस्त को सुबह 9 बजे से आनी शुरू हुयी, जिनमे सबसे ज्यादा 62% समस्या फाइल अटैचमेंट की, 27% लॉगइन की और 10% मैसेज रिसीव न होने की है, जबकि यूट्यूब पर यह समस्या 19 अगस्त से ही आने लगी थी। इसमें अपलोडिंग की समस्या 51%, वीडियो देखने की 42%, जबकि वेबसाइट न खुलने की समस्या 24% है।
गूगल पर सबसे ज्यादा 84% समस्या लॉगइन की है। गूगल ड्राइव पर 76% समस्या फाइल सिंक नहीं होने की है। जीमेल या ड्राइव पर कोई फाइल अटैच करने पर यह बार-बार जंप हो रही है और दोबारा अटैच होने लगती है। पिछले महीने भी जीमेल में समस्या आई थी। कई यूजर्स ने लॉगिन नहीं कर पाने की शिकायत की थी।
GMAIL IS DOWN. I can't decide if this is wonderfully liberating or wildly stressful 🤷♀️
— Rebekah Scanlan (@rebekahscanlan) August 20, 2020