फ्लिपकार्ट पर तीन अन्य भाषाओं में ऑर्डर बुकिंग करने की सुविधा
-
तीन नई भाषाओं तमिल, तेलुगु और कन्नड़ को शामिल किया गया
पिछले साल हिंदी इंटरफेस की शुरुआत की गयी थी
नई दिल्ली 24 जून (एजेंसी) ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से अंग्रेजी के अलावा अब तीन अन्य भाषाओं में ऑर्डर बुकिंग करने की सुविधा दी है। जी हां, कंपनी ने अपनी साईट पर तीन नई भाषाओं तमिल, तेलुगु और कन्नड़ को शामिल कर सबका ध्यान खीचने का काम किया है । सूत्रों की माने तो कंपनी का कहना है कि इससे ज्यादा से उसकी साइट पर अधिक लोगों का इंग्जेमेंट बढ़ेगा और कंपनी का भी बिजनेस बढ़ेगा।
सूत्रों की माने तो कंपनी ने इस बारे में ये भी स्पष्ट किया है कि ऐसा करने से स्थानीय भाषाएं बोलने वाले लोगों की परेशानियों को कम किया जा सकेगा, पिछले साल हिंदी इंटरफेस की शुरुआत के बाद इस पहल को आगे बढ़ाया गया, ताकि स्थानीय भाषाओं में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सशक्त बनाया जा सके।