भारत का विदेशी पूंजी भंडार 2.078 अरब डॉलर घटा
-
समाप्त सप्ताह के 507.644 अरब डॉलर से घटकर 505.566 अरब डॉलर रह गया
भारत के विदेशी पूंजी भंडार में एफसीए, एसडीआर, आईएमएफ और स्वर्ण भंडार शामिल
मुंबई, 27 जून (एजेंसी)। आरबीआई के साप्ताहिक पूरक आकड़ों के अनुसार 19 जून को सप्ताहांत में भारत का विदेशी पूंजी भंडार 2.078 अरब डॉलर घट गया। बता दे कि सकल विदेशी पूंजी भंडार 12 जून को समाप्त सप्ताह के 507.644 अरब डॉलर से घटकर 505.566 अरब डॉलर रह गया है। भारत के विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार (FCA), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (SDR) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारतीय भंडार शामिल होते हैं।
विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार साप्ताहिक आधार पर 1.698 अरब डॉलर घटकर 467.039 अरब डॉलर पर आ गया। इसी तरह देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 35.80 करोड़ डॉलर घटकर 32.815 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा एसडीआर का मूल्य 60 लाख डॉलर नीचे फिसल कर 1.447 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ में देश का भंडार 1.60 करोड़ डॉलर घटकर 4.264 अरब डॉलर पर आ गया।