ग्राहकों के लिए जिओ के जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर
-
249 रुपए वाले प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा की सुविधा
प्रतिदिन 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस का बम्पर ऑफर
नई दिल्ली 15 जून (एजेंसी) ऐसे जियो यूजर जो फ्री कॉलिंग के साथ साथ ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते है, जिओ ने उनके लिए 199 से 2599 कीमत वाले कई ऑफर लांच किये है, जिनमे फ्री कालिंग और हाई स्पीड डाटा के साथ कई अन्य सुविधाएं भी ग्राहकों को मिलती है। जिओ का सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए का जिसमे 28 दिनों के लिए जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग तथा अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग हेतु 1000 नॉन-जियो मिनट के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा भी ग्राहकों को दी गयी है ।
इसके बाद आता है 249 रुपए वाला प्लान जिसमे ग्राहक को रोजाना 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस के साथ साथ 199 रूपये के प्लान की तरह 1000 नॉन-जियो मिनट तथा जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिसकी वैधता 28 दिन की है। हालाँकि 349 रुपए वाले प्लान में 199 और 249 वाले प्लान की तरह जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग तथा 1000 नॉन-जियो मिनट की सुविधा है परन्तु इस प्लान में ग्राहक को प्रतिदिन 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस का बम्पर ऑफर मिलता है।
इसके बाद आता है 399 रुपए वाला प्लान जिसमे वैधता को छोड़ सभी खूबियाँ 199 रूपये वाले प्लान की है यानी कि जियो-टू-जियो अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, नॉन-जियो मिनट तथा प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा । हालाँकि इस पैक की वैधता 56 दिन की होती है।
इसके अलावा 401 रुपए, 444 रुपए, 599 रुपए तथा 999 रुपए वाले आकर्षक प्लान के अलावा सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला प्लान
2599 रुपए वाला प्लान है, जिसमे ग्राहक को 365 दिनों के लिए 740 जीबी का डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ जियो एप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को एक साल का 399 रुपए की कीमत वाला Disney और Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस पैक की वैधता एक साल की है ।