160W के साउंडबार की कीमत 10,999 रुपए
-
80W सिस्टम की कीमत 7,999 रुपए
160W सिस्टम की कीमत 10,999 रुपए
नई दिल्ली 24 जून (एजेंसी) भारत में मोटोरोला ने अपना पहला ऑडियो और होम थिएटर सेगमेंट लांच कर दिया है, जिसे एम्फीसाउंडएक्स ब्रांड नेम के साथ पेश किया गया हैं। सूत्रों के अनुसार 7,999 रुपए शुरुवाती कीमत वाले इस सिस्टम में डॉल्बी वायरलेस 160 वॉट ब्लूटूथ साउंडबार, एम्फीसाउंडX 150 वॉट और 80 वॉट ब्लूटूथ होम थिएटर सिस्टम शामिल हैं, जिसे आप फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते है।
इसके अलावा कंपनी ने एम्फीसाउंडएक्स 160W साउंडबार भी लांच किया है, जो कि डोल्बी साउंड सपोर्ट और वायरलेस सबवूफर साथ में मिलता है, जबकि कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2, ऑप्टिकल और HDMI पोर्ट के विकल्प दिए गये है । इसमें एक एलईडी इंडिकेटर भी दिया गया है जो कनेक्शन स्टेट्स के बारे में बताता है। 160W के साउंडबार की कीमत 10,999 रुपए है।
कंपनी ने एम्फीसाउंडX 80W और 150W ब्लूटूथ होम थिएटर भी उपलब्ध करवाए है, जिनमे वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आते हैं। सूत्रों के अनुसार 150W वर्जन के साथ पांच सैटेलाइट के लिए एक सबवूफर मिलता है, जबकि 80W सिस्टम में तीन साउंडबार और दो सैटेलाइट के लिए एक सबवूफर का सपोर्ट ही दिया गया है। वहीँ कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI और ऑप्टिकल पोर्ट, AUX पोर्ट और USB पोर्ट दिए गये हैं । कंपनी ने 80W सिस्टम की कीमत 7,999 रुपए और 160W सिस्टम की कीमत 10,999 रुपए निश्चित की है।